शिव शर्मा की रिपोर्ट
अंबागढ़ चौकी,। ग्राम अरजकुंड में आयोजित मड़ई मेले के दौरान गुरुवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात युवकों के एक समूह ने मेले से लौट रहे एक युवक पर धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी गुरुवार शाम करीब सात बजे हिद्दड़ निवासी गोवर्धन कोर्राम मड़ई मेला घूमकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लगभग नौ – दस अज्ञात युवकों की टोली वहां पहुंची। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों के साथ एक छोटा बच्चा भी था, जिसकी उम्र करीब नौ वर्ष बताई जा रही है। हमलावरों ने बच्चे से इशारा कर पूछताछ की कि “क्या यही लड़का है?”, जिस पर बच्चे ने हामी भरी। इसके बाद युवकों ने गोवर्धन कोर्राम के साथ मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट के दौरान आरोपियों ने चाकू से गोवर्धन की पीठ पर हमला किया, जिससे उन्हें तीन स्थानों पर गंभीर चोटें आईं। जान बचाने के लिए गोवर्धन किसी तरह पास के एक घर में घुस गया। जिसे वह मौजूद लोगो ने बचाया,स्थानीय लोगों के अनुसार, हमला धारदार हथियार चाकू से किया गया था। इसके बाद तत्काल 112 में फोन कर मदद मांगी गई।
घायल गोवर्धन को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अंबागढ़ चौकी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां उपचार के बाद शुक्रवार सुबह उन्हें एम्स रायपुर रेफर किया गया है। परिजनों के मुताबिक, चाकू पीठ को चीरते हुए फेफड़े तक जा पहुंचा है, जिससे हालत नाजुक बनी हुई है और ऑपरेशन की संभावना जताई जा रही है बरहाल अभी खतरे से बाहर है।
घटना की सूचना मिलते ही अंबागढ़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से मड़ई मेले में लगी दुकानों को रात में ही बंद करा दिया गया था।
गोवर्धन की तबियत में स्थिरता के बाद आज 17 जनवरी को अं चौकी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने परिजन पहुंचे हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने हेतु परिजनों को बुलाया गया था, मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वही मेला मड़ई की सूचना आयोजकों द्वारा पुलिस को नहीं दी गई थी।
इस घटना के बाद अरजकुंड गांव में भय का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं। जरूरत है मेला मड़ई जैसे अन्य आयोजनों में प्रशासन और स्थानीय पुलिस को सूचित करने की ताकि ऐसे अप्रिय घटनाओं से निपटा जा सके।
