राज्य महिला आयोग श्रीमती डॉ० बबिता सिंह चौहान ने विकास भवन मे ली बैठक

Blog

 

सनत कुमार बुधौलिया ,अनुज दीक्षित की रिपोर्ट
उरई ।
मा० अध्यक्ष उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती डॉ० बबिता सिंह चौहान ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि महिलाओं से जुड़ी शिकायत को लंबित न रखा जाए, साथ ही शासन द्वारा जो भी योजनाएं महिलाओं से संबंधित हैं, उनका लाभ दिया जाए। उन्होंने पुलिस, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, बेसिक शिक्षा, दिव्यांग विभाग और कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं के बारे में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की महिलाओं से जुड़ी जो भी शिकायत उनके पास आती है, उनका शत प्रतिशत निस्तारण किया जाए।
समीक्षा के बैठक के उपरांत मा० अध्यक्ष उ०प्र० राज्य महिला आयोग ने जनसुनवाई की, जनसुनवाई के दौरान कुल 30 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या सुनाई जिसमे घरेलू कलह, दहेज प्रथा, भरण पोषण, पति द्वारा प्रताड़ित किया जाना आदि शिकायते रही। मा० महिला आयोग अध्यक्ष ने शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश है कि महिलाओं से जुड़ी कोई भी शिकायत हो उसकी गंभीरता से लिया जाए किसी भी महिला फरियादी को परेशान न होना पड़े। उन्होंने निर्देशित किया कि एक भी शिकायत की पुनरावृत्ति नही होना चाहिए।
इस अवसर पर मा० सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती अर्चना पटेल, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० डी०के० भिटौरिया, क्षेत्राधिकारी उरई अर्चना सिंह, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *