ओमप्रकाश उदैनिया की रिपोर्ट
कानपुर पुलिस उपायुक्त सेंटर जोन, ए सी पी स्वरुप नगर व प्रभारी निरीक्षक काका देव राजेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त निरीक्षक उदयवीर सिंह के निर्देशन मे परिवार परामर्श कमेटी के प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक शिव करण वर्मा व जिला विधिक प्राधिकरण शगुन खट्टर, महिला आरक्षी अंजलि पाण्डेय ने दो परिवारो को समझा कर उनको साथ रहने के लिये तैयार कर लिया इससे परिवार टूटने से बचे! कमेटी के सदस्यो ने बताया कि कमेटी का प्रयास रहेगा कि पति पत्नि सम्बन्धी कोई भी विवाद न्यायालय न जाये! हर सम्भव प्रयास होगा कि दोनो पक्षो को यही समझाया जाय जिससे उनके परिवार बच सके! वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा द्वारा ये 50 वां प्रकरण है जिसे सुलझाया गया!
