आयुष्मान योजना से मिला स्वास्थ्य भी संतुष्टि भी

Blog

 

    सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

बाँदा- भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लाखों करोङो मरीजों को मिल रहा है, भले ही बहुत सी संस्थानों से आय दिन लापरवाही की खबरें भी मिलती रहती है ।
लेकिन बाँदा के तिंदवारा गांव स्थित बाँदा पैरामेडिकल एन्ड नर्सिंग कॉलेज परिसर में संचालित, एन बी सी, हॉस्पिटल में आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मरीजो को उपचार तो मिल ही रहा है, साथ ही मरीजों में संतुष्टि के भाव भी देखने को मिल रहे हैं, जिससे साबित होता है कि हॉस्पिटल में मरीजों को सही सेवा मिल रही है ।
जानकारी के मुताबिक एन बी सी, हॉस्पिटल को अभी पिछले हफ्ते ही आयुष्मान योजना के अंतर्गत आर्थो का काम मिला है, और तीन दिन में ही हॉस्पिटल के सीनियर आर्थो सर्जन डाक्टर टी आर सरसैया ने तीन ऑपरेशन करके मरीजों को उपचार के साथ साथ संतुष्ट भी कर दिया, क्योंकि ये मरीज आयुष्मान कार्ड लिए कई संस्थानों से असंतुष्ट हो कर आये थे ।
डाक्टर टी आर सरसैया ने बताया कि कृष्णा पत्नी बाबूलाल निवासी पारा बिसंडा की जांघ की हड्डी टूट गई थी ऑपरेशन करके रॉड डाल दी गई है अब कृष्णा ठीक है कृष्णा के पुत्र आलोक ने बताया कि उसकी माँ कृष्णा घर मे काम करते हुए गिर गई थी और जांघ की हड्डी टूट गई थी उसके पास आयुष्मान कार्ड था, तिंदवारा स्थित एन बी सी हॉस्पिटल में भर्ती के दूसरे दिन ही उसकी माँ का ऑपरेशन हो गया ।
इसी तरह अतर्रा के निवासी बुध्विलास पुत्र रामसनेही की मोटर साइकिल से टक्कर होने की वजह से हाथ की हड्डी टूट गई थी, उसका भी ऑपरेशन हो गया, विपिन नाम के मरीज की जांघ और पिंडली दो जगह से हड्डी टूटी थी उसका भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत ऑपरेशन हो गया ऑपरेशन के सफल होने के बाद सभी मरीजों ने ऑपरेशन करने वाले आर्थो सर्जन डाक्टर टी आर सरसैया और उनकी टीम का आभार्य व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *