सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट ।
बांदा,
जनसेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की एक सशक्त मिसाल पेश करते हुए बांदा प्रेस ट्रस्ट के तत्वावधान में वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 700 से अधिक मरीजों ने विभिन्न रोगों की निःशुल्क जाँच, परामर्श एवं उपचार सुविधाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पहुंचे और आयोजक, संयोजक, चिकित्सक एवं समस्त मेडिकल स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त किया।
शिविर में बाल रोग, महिला रोग, सामान्य चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, हड्डी रोग एवं दंत चिकित्सा से संबंधित विशेषज्ञ सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अलग से विशेष कैंप लगाया गया, जिसमें पात्र लाभार्थियों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के गोल्डन कार्ड तत्काल बनाए गए, जिससे उन्हें भविष्य में निःशुल्क एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ सुनिश्चित हो सके।
शिविर में निम्न वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएँ प्रदान कीं —
डॉ जे. विक्रम (बाल रोग विशेषज्ञ),
डॉ कंचन सिंह (महिला रोग विशेषज्ञ),
डॉ संजय कुमार (एम.एस. सर्जन),
डॉ राजन कौशल (हड्डी रोग विशेषज्ञ),
डॉ राजेश (फिजीशियन),
डॉ निधि गुप्ता (दंत रोग विशेषज्ञ एवं विभागाध्यक्ष, रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा)।
चिकित्सकों के साथ नरैनी अस्पताल से आए मेडिकल स्टाफ ने भी शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टीम में
फार्मासिस्ट अखिलेश वर्मा, अजय कुमार, स्टाफ नर्स नेहा सिंह,
आयुष्मान मित्र ब्रजमोहन एवं मुकेश कुमार सहित अन्य कर्मी मय आवश्यक दवाओं के उपस्थित रहे और मरीजों को दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया।
मंडलायुक्त, चित्रकूट धाम मंडल ने बांदा प्रेस ट्रस्ट एवं समस्त पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि,
“ऐसे जनहितकारी आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं और सेवा भावना को मजबूत करते हैं।”
उन्होंने डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के योगदान को भी विशेष रूप से प्रशंसनीय बताया
इस अवसर पर बांदा प्रेस ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्यजन मौजूद रहे, जिनमें
संरक्षक — अनिल तिवारी,
संगठन प्रमुख — अनिल सिंह गौतम,
जिलाध्यक्ष — रमाकांत तिवारी,
महासचिव — अंशू गुप्ता,
के.के. गुप्ता, सुशील मिश्रा, कमलेश तिवारी, राजाराम राही, अजय यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी व स्वयंसेवक शामिल रहे।
शिविर में आए ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे आयोजन गरीब और ग्रामीण समाज के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित होते रहे।
