रिपोर्ट – अनिल कुमार प्रभाकर
जालौन। कड़ाके की ठंड के बीच ग्राम खनुवा में जरूरतमंदों और बुजुर्गों के चेहरों पर उस समय खुशी देखने को मिली, जब युवा समाजसेवी सनी यादव उर्फ सूर्य कुमार ने घर-घर जाकर कंबल वितरित किए। सामाजिक सौहार्द और सेवा भाव के तहत यह पहल जालौन के समाजसेवी स्वर्गीय अशोक यादव के पुत्र सनी यादव द्वारा की गई।
भीषण सर्दी को देखते हुए उन्होंने गांव के बुजुर्गों, बेसहारा एवं गरीब परिवारों को कंबल भेंट कर राहत पहुंचाई। इस अवसर पर सनी यादव ने कहा कि ठंड के मौसम में बुजुर्गों और जरूरतमंदों की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यदि उनके इस छोटे से प्रयास से किसी को राहत मिलती है, तो यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
ग्रामीणों ने उनके इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कंबल वितरण कार्यक्रम में युवा सपा नेता राशिद मंसूरी, एडवोकेट मुलायम सिंह, आशीष कुमार सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया। सभी ने गांव में घर-घर जाकर आधा सैकड़ा से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
