आज खकसीस विद्युत उपखंड की बिजली की सप्लाई 8घंटे बाधित रहेगी

Blog

 

*जालौन से ब्रजेश उदैनियाँ*

जालौन।11 जनवरी को खकसीस विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में 8 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी उक्त जानकारी अवर अभियंता रमाकांत ने देते हुये बताई।

खकसीस स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र में आवश्यक तकनीकी कार्य के चलते 11 जनवरी 2026 को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।उपकेंद्र खकसीस से संबंधित 11 के वी फीडरों की बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। खकसीस, अमखेड़ा, रूरा सिरसा, महतवानी, क्योलारी, कमसेरा, छिरिया सलेमपुर सहित आसपास के लगभग 15 गांव प्रभावित रहेंगे।

की सप्लाई 8घंटे बाधित रहेगी*
*जालौन से ब्रजेश उदैनियाँ*

जालौन।11 जनवरी को खकसीस विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में 8 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी उक्त जानकारी अवर अभियंता रमाकांत ने देते हुये बताई।

खकसीस स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र में आवश्यक तकनीकी कार्य के चलते 11 जनवरी 2026 को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।उपकेंद्र खकसीस से संबंधित 11 के वी फीडरों की बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। खकसीस, अमखेड़ा, रूरा सिरसा, महतवानी, क्योलारी, कमसेरा, छिरिया सलेमपुर सहित आसपास के लगभग 15 गांव प्रभावित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *