*स्थानीय प्रशासन की पहल से    तहसील परिसर बटे 3 सैकडा के आसपास कंबल

Blog

 

 

*जालौन से ब्रजेश उदैनियाँ*

जालौन।शनिवार को स्थानीय प्रशासन की ओर से तहसील प्रांगण में शीतलहर के चलते जरुरतमंद लोगो को कंबल वितरण किये गये।इस दौरान लगभग तीन सैकडा के आसपास जरूरतमंदो को कंबल वितरित किए गए, जिससे गरीब एवं असहाय लोगों को इस शीतलहर मे कुछ राहत मिली।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के हित में लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। शीतलहर से बचाव के लिए कंबल वितरण जैसी योजनाएं सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती हैं और आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर (बनाजी), उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल, तहसीलदार जालौन, लेखपाल वैभव त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल सभासद मलखान दोहरे, रवि कुशवाहा, अन्नु शर्मा, ललित शुक्ला, नरसिंह यादव, विपिन पटेल, अनूप दीक्षित, संतोष के जी, रामू गुप्ता आदि सहित तहसील कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *