सांसद संतोष पाण्डेय के प्रयासों से नयी चौथी लाइन स्वीकृति

Blog

 

सनत कुमार बुधौलिया, इंदल प्रसाद खटीक, दीनदयाल साहू

        राजनंदगांव। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चार महत्तवपूर्ण रेल परियोजनाओ को स्वीकृति प्रदान कर रेलवे के क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढाने का कार्य निरंतर जारी है. उसी परिपेक्ष्य में लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव के डोंगरगढ़ से गोंदिया रेल मार्ग पर नए चौथी लाइन को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है जिसे हेतु क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय बताया कि डोंगरगढ़ से गोंदिया नयी रेल लाइन बिछाये जाने की मांग वे लोकसभा सत्र में रखे थे जिस पर आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. सांसद संतोष पाण्डेय ने बताया की कुल 98 किमी नए रेल बिछाये जायेंगे जिस पर 2223 करोड़ राशि व्यय होगा. मार्ग पर 15 बड़े पुल और 123 छोटे पुल का भी निर्माण होगा साथ ही एक सुरंग, तीन ओवर ब्रिज और 22 अंडर ब्रिज का भी निर्माण किया जावेगा. सांसद पाण्डेय ने आगे बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे देश में माल लदान के लिए हमेशा अग्रिणी रहा है रायगढ़-कोरबा से कोल परिवहन के साथ ही मुंबई-हावडा रेल मार्ग पर यात्री रेल गाडियों के लिए यह रेल लाइन अत्यंत महत्तवपूर्ण है. वर्ष भर परिवहन में रेल गाड़ियों का इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है. चौथी लाइन के निर्माण हो जाने से माल के परिवहन और यात्री गाडियों के आवागमन में सरलता होगी. सांसद ने आगे बताया कि उक्त परियोजना को पांच वर्ष में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. केंद्र की मोदी सरकार के आने के बाद से ही रेल को नयी रफ़्तार मिली है, वर्तमान में राजनांदगांव से डोंगरगढ़ के मध्य चौथी रेल लाइन का कार्य जारी है और गत माह पूर्व ही परमालकसा से खरसिया नयी रेल की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. सांसद संतोष पाण्डेय ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *