सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।
बांदा । जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे पुलिस अभियान “ऑपरेशन ईगल” के तहत थाना मटौंध पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने 3 अंतर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो 176 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के निकट पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 05 जनवरी 2026 की देर रात थाना मटौंध पुलिस गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महोखर बाइपास के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते अवैध सूखा गांजा लाकर बांदा एवं आसपास के जनपदों में इसकी बिक्री करते थे। बरामद गांजे के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गांजे की खरीद-बिक्री किन-किन लोगों के माध्यम से की जाती थी। जानकारी मिलने पर संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।
