तेज रफ्तार ट्रक से नीलगाय समेत दो शावकों की मौत, घंटों पड़ा रहा शव – प्रशासन की लापरवाही पर ग्रामीण आक्रोशित

Blog

 

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

नरैनी। कालिंजर थाना क्षेत्र के बरियारपुर चौराहे पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बरुआ की ओर से आई जंगली नीलगाय को कालिंजर से नरैनी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पेट में पल रहे दो शावकों की भी मौके पर मौत हो गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे गुढ़ा चौकी प्रभारी ने ट्रक चालक से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया और ग्रामीणों से कहा कि “इसे कहीं फेंक दो।” पुलिस की इस असंवेदनशीलता से लोगों में गहरा आक्रोश है।

इसी दौरान वहां से गुजर रहे पुलिस उपाधीक्षक को भी ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी। इसके बावजूद घटना के दो घंटे बाद तक नीलगाय और उसके शावकों के शव सड़क पर ही पड़े रहे। इस बीच आवागमन भी प्रभावित रहा।

ग्रामीणों ने प्रशासन की इस लापरवाही को घोर असंवेदनशील बताया। अपना दल के नेता मंगल पटेल ने मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कहा कि सरकार वन्य जीवों और आवारा पशुओं की सुरक्षा को लेकर योजनाओं पर करोड़ों खर्च करती है, लेकिन जब हादसे होते हैं तो जिम्मेदार अधिकारी ध्यान तक नहीं देते।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की उदासीनता से जनता में असंतोष बढ़ रहा है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई न होना व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *