रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी। कोतवाली क्षेत्र के लहुरेटा गांव निवासी गर्भवती महिला को कम दहेज मिलने पर उसके पति व ससुराली जनों ने जमकर लात-घूसों व डंडों से पीटा। मारपीट से पीड़िता को गंभीर चोटें आईं और रक्तस्राव होने लगा। पीड़िता का भाई मौके पर पहुंचकर उसे बांदा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गर्भस्थ शिशु के मृत होने की आशंका जताई है।
पीड़िता सहीना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 29 मई 2024 को बांदा कोतवाली कस्बा खाई पार निवासी शादिक के पुत्र आरिफ से हुई थी। शादी में पिता ने 13 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और दहेज का सामान दिया था। बावजूद इसके पति व अन्य ससुरालीजन 30 लाख रुपये नगद और एक बुलेट मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग करने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं बढ़ गईं।
10 जुलाई 2025 को सहीना अपने भाई के साथ मायके चली आई थी। 11 सितंबर को ससुर शादिक उसे मायके से लेने पहुंचे और 50 हजार रुपये देने पर समझौता कर विदा करवा ले गए। लेकिन विदाई के बाद उसी रात महिला के पति आरिफ ने कमरे में आकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान ससुर शादिक, देवर वारिस, सास शाहिन, जेठ आशिक, जेठानी शाजिया और ननद करिश्मा व उजमा ने भी मिलकर जमकर मारपीट की, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं।
शोर मचाने पर महिला ने किसी तरह अपने भाई नफीस को फोन कर सूचना दी। भाई मौके पर पहुंचा और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
नरैनी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति आरिफ, देवर वारिस, ससुर शादिक, सास शाहिन, जेठ आशिक, जेठानी शाजिया व ननद करिश्मा व उजमा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
