सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा के थाना मटौंध पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर लूट की घटना का खुलासा करते हुए अन्तर्राज्यीय अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और लूट के नगद रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जोगिनी मंदिर के पास खाईपार निवासी गोबिन्द कुमार पुत्र बाला प्रसाद से तीन अज्ञात व्यक्तियों ने नगद रुपए लूट लिए थे। इस घटना के संबंध में थाना मटौंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने टीमों का गठन किया था। जांच के दौरान 13 अक्टूबर 2025 को थाना मटौंध पुलिस व एसओजी टीम गौरिहार रोड पर चमरहा गांव मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चंद्रिका देवी मंदिर हरदौनी बसहरी रोड पर अवैध असलहा लेकर किसी वारदात की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया। लेकिन खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल अपराधी की पहचान ब्रजेन्द्र उर्फ भाऊ के रूप में की है, जो अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है। घायल आरोपी को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और लूट के 1720 रुपये बरामद किए हैं। अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
