शिव शर्मा की रिपोर्ट
रविवार,दिनांक १८ जनवरी को ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन धंतोली बगीचा में शाम ३.३० बजे किया जा रहा है । इसमें भाग लेने के लिए कोई फीस नहीं है।
इसमें सभी बच्चे भाग ले सकते हैं, ग्रुप ए- ८ बरस से नीचे,
ग्रुप बी- ८से १२
ग्रुप सी – १२ से १६ बरस तक।
प्रतियोगिता का विषय प्रतियोगिता स्थल पर ही बताया जाएगा ।
इच्छुक बच्चे नीचे दिए फ़ोन नंबर पर रजिस्टर करवाएँ।
90210 22021
