बुन्देलखण्ड के बांदा पहुंचे आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री, प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस ट्रस्ट ने रखी जनपद की अहम् समस्यायें-

Blog

 

*बुन्देलखण्ड के बांदा पहुंचे आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री, प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस ट्रस्ट ने रखी जनपद की अहम् समस्यायें–* सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट, बांदा,
बुंदेलखंड के जनपद बांदा में पहुंचे बागेश्वर पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र क्रष्ण शास्त्री जी द्वारा बांदा के रामदा होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बांदा की बदहाल चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रेस ट्रस्ट बांदा के विस्तारक महेश द्विवेदी द्वारा सवाल करने के बाद कथावाचक धीरेंद्र क्रष्ण शास्त्री ने कहा कि कथा कह कह कर मिली दक्षिणा से ही चिकित्सा व बेटियों की शादी के लिए बागेश्वर धाम में कैंसर हास्पिटल व निशुल्क निर्धन बेटियों की शादी में रुपए खर्च करना पड़ता है। उन्होंने बांदा के अमीर लोगों को पुनीत कार्य में आगे आने को लेकर आह्वान किया है। बागेश्वर पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र क्रष्ण शास्त्री ने प्रेस ट्रस्ट के विस्तारक की बात को बहुत ही गंभीरता से लिया है,बता दें कि आने वाले समय में बांदा में भी चिकित्सा, शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन करने के लिए बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण सिंह को इस काम में आगे आने को लेकर निर्देशित किया है तथा अध्यक्ष ने उन्हें ठोस आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रेस ट्रस्ट के महासचिव अंशू गुप्ता ने बदहाल चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था को लेकर बागेश्वर पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र क्रष्ण शास्त्री के जवाब से संतोष जाहिर करते हुए कहा कि पं धीरेंद्र क्रष्ण शास्त्री द्वारा कथा के माध्यम से समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है, अपने आप में बड़ी मिशाल पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *