जागरुकता ही वचाव है साइबर क्राइम से बचने का कहा प्रभारी निरीक्षक ने

Blog

 

 

रिपोर्ट – ओमप्रकाश उदैनियां

उर ई जालौन साइबर क्राइम से बचने के लिये साइबर क्राइम की टीम जनपद के सभी शिक्षण संस्थानो मे जा जाकर विद्यार्थियों और अध्यापको के माध्यम से आम जन मानस को जागरुक करने मे लगी है इसी क्रम मे साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार मौर्या अपनी टीम के सहयोगी सब इंस्पेक्टर शिवेन्द्र सिंह परमार, आरक्षी कृष्णवीर इन्दौलिया, आरक्षी आलोक मिश्रा, आरक्षी विनोद यादव के साथ कोच मे चमरसेना रोड स्थित विवेकानन्द दा ग्लोबल इण्टर कालेज पहुंचे और विद्यार्थियों शिक्षको व अन्य स्टाफ को समबोधित किया! उन्होने कहा साइबर क्राइम से बचने के लिये जागरुक होना पडेगा यानि जागरुकता ही वचाव है, जैसे ओ टी पी फ्राड, बैक खाते से जुडी धोखाधडी, फेक लिंक, फर्जी काल, सोशल मीडिया हैकिंग, आन लाइन गेम आदि में सावधानी वरते ! सब इंस्पेक्टर शिवेन्द्र सिंह, आरक्षी कृष्णवीर इन्दौलिया ने विस्तार से जानकारी दी! इस दौरान मंचस्थ रहे आल इण्डिया पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश उदैनियां, प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र सिंह निरंजन, सह निदेशक हरे कृष्ण निरंजन, प्रिंसपल मनीष निरंजन आदि! संचालन की व्यवस्था सभाली जिया वर्मा और प्राची याज्ञिक ने! विद्यार्थियों ने जागरूकता का परिचय देते हुये वहुत से प्रश्न साइबर क्राइम की टीम से पूंछे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *