सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
जीवन सुधा फाउंडेशन ने जागरूकता के साथ किया वृक्षा रोपण_
मानव ने अपने अनावश्यक लालच की पूर्ति हेतु, जिस तरह प्रकृति पर अवांछनीय दबाव बनाया है ,उससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है, जिसकी परिणिति ,अभी हाल ही में उत्तराखंड ,हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर एवं पंजाब में आई हुयी आपदाओं के रूप में,आप सबके सामने है | जीवन सुधा फाउंडेशन भावी पीढ़ी को स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण एवं सुंदर प्रकृति का उपहार देने के लिए, सतत रूप से प्रयत्नशील है | इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए संस्था द्वारा, क्रमिक प्रयास के रूप में दिनांक 20 सितंबर 2025 को ,मध्य प्रदेश के दो विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम किया गया 1— महात्मा गांधी हाई स्कूल अजयगढ़, जिला- पन्ना | 2– शासकीय आर . पी.उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल पन्ना, जिला- पन्ना | ” क्रमिक प्रयास सफल होगा, आज नहीं तो कल होगा “
