शश
शिव शर्मा की रिपोर्ट
जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा टोल टेक्स संबंधित मांगो को लेकर डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा
*शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि रायपुर से टोल धमतरी से जगदलपुर के बीच की दुरी 294 कि.मी हैं. इस दरम्यान बढ़ईगुडा, मसोरा,चारामा के आगे जगतरा फिर धमतरी टोल नाका संचालित हो रहा हैं, परन्तु पप्पु ढाबा के आस-पास नया टोल नाका बनाया जा रहा हैं। चार टोल प्लाजा होने के बावजूद नए टोल प्लाजा बनाया जाना नियम विरुद्ध है NHAI के नियमों के खिलाफ है, जबकि नेशनल हाईवे की निर्धारण और संग्रह के तहत एवं एन एच आई दो टोल प्लाजा के बीच की न्युनतम दुरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए इसके बावजूद शर्तों को पुरा नहीं किया जा रहा है एवं कांकेर से लेकर केशकाल तक की सड़के बेहद खराब हैं एवं NHAI द्वारा पुरे जगह टोल नाकाओं में सुविधाओं का अभाव है,बस्तर अंचल की अंघरूनी क्षेत्रों के कई गाडीओं पर फास्टेक नहीं लग पाया है जब वे टोल पर जाते है तो डबल चार्ज के साथ साथ डबल शुल्क लेते है और उनसे बतमीजी से पेश आते हैं जो कि कतई बर्दाशत नहीं किया जायेगा एवं टोल ठेकेदारों द्वारा टोल नाको पर भी बाहरी राज्यों के कामगरो से टोल संचालन के साथ साथ दंबगई भी की जाती है।जगदलपुर से बढ़ईमुद्धा टोल नाका की दुरी 12 कि.मी पर हैं परन्तु शहर व ग्रामीण क्षेत्रो से लगे 20 कि.मी के दायरे में आने वाले सभी CG17 के गाड़ियों से पैसा लिया जाता है।जो कि न्याय संगत नहीं हैं और परिवहन व सडक मंत्री नितिन गडकरी जी ने भी इस विषय पर साफ कहा कि टोल प्लाजा के बीच की न्युनतम दुरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए।*
श्री मौर्य ने बताया वहीं कुम्हारी टोल पर भी CG04 07 से टोल नहीं लिया जाता हैं उसी तरह से यहा पर भी CG17 की गाडियो को टोल फ्री किया जाए…टोल टैक्स का शुल्क तो लिया जा रहा है परन्तु रायपुर तक खासकर कई जगहों पर सड़क बेहद खराब भी है। वह कब तक बन जायेगा या तो तब तक कोई भी टोल को चारामा के आगे जगतरा टोल या मसोरा टोल नाका को निशुल्क किया जायें।NHAI के अनुरूप टोल शुल्क लेने के बाद जो सुविधायें जैसे एम्बुलेन्स व अन्य सुविधायें मिलनी चाहिए वो अप्राप्त हैं।अतःकांग्रेस पार्टी की मांग है कि इस विषय पर ठोस कार्यवाही करें अन्यथा 7 दिनो बाद कांग्रेस पार्टी टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन एवं नाका बंदी करने पूर्णतः बाध्य होगी।*
*इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उपनेता कोमल सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष बलराम यादव, ग़ौरनाथ नाग, सुषमा सुता, पार्षद सूर्यापानी, जस्टिन भवानी, ललिता राव, शुभम् यदु, एस नीला, खीरेंद्र यादव मौजूद रहे…*
