रिपोर्ट–सन्तोष कुमार सोनी के साथ सोनू करवरिया
नरैनी/बांदा– आज दि०26.11.2025 की दोपहर वन रक्षक अंकित पटेल को जनपद बांदा की तहसील नरैनी परिसर के पास में संचालित राजकुमार इन्टर कालेज नरैनी के अध्यापकों द्वारा सूचना मिली की विद्यालय परिसर में बने टैंक में एक भीमकाय अजगर सांप छिपा हुआ है जिसके रहते किसी के भी साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसकी सूचना मिलते ही वन रक्षक अंकित पटेल अपने रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और जब रेस्क्यू किया गया तो टैंक के अंदर से एक नहीं बल्कि दो अजगर सांप निकले जिनका रेस्क्यू कर बोरियों में बंद कर मुर्गी रामपुर के जंगलों में सुरक्षित छोड़ा गया! दोनों सांपों के सुरक्षित निकाले जाने पर विद्यालय कर्मचारियों ने राहत की सांस ली तथा वन रक्षक अंकित पटेल सहित समस्त सहयोगी टीम के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा की रेस्क्यू के दौरान दर्जनों लोगों की भीड़ जमा रही!
