सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।
बांदा।
जनपद के प्रमुख पर्यटक स्थल कालिंजर किले के समीप प्रस्तावित रोडवेज बस स्टैण्ड की स्थापना हेतु चिन्हित भूमि का अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बस स्टैण्ड निर्माण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए ए०आर०एम० रोडवेज को निर्देशित किया गया कि आपसी सहमति से अवशेष भूमि की रजिस्ट्री की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराई जाए। साथ ही, निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यदायी संस्था को यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। अधिकारियों ने बताया कि बस स्टैण्ड निर्माण से कालिंजर किले आने-जाने वाले पर्यटकों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी तथा स्थानीय लोगों को भी सुगम आवागमन का लाभ प्राप्त होगा।
