शल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
कमासिन (बांदा)।
कस्बा कमासिन उस समय सनातन चेतना के रंग में रंग गया, जब शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख परम पूज्य श्री मधुराम शरण शिवा जी महाराज के पावन नेतृत्व में भव्य शस्त्र प्रदर्शन एवं हिदू एकता रैली का आयोजन ऐतिहासिक और सराहनीय रहा। रैली में शिव शक्ति अखाड़ा से जुड़े साधु-संतों, युवाओं एवं कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक शस्त्रों के साथ अनुशासित प्रदर्शन कर नगरवासियों को गौरव की अनुभूति कराई।
इस विशाल आयोजन में सवर्ण आर्मी टीम बांदा की विशेष एवं सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में सवर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष श्री आर.के. द्विवेदी, जिला संयोजक श्री धर्मेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कौशलेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अजय शर्मा, जिला महामंत्री श्री संदीप शर्मा सहित पुष्पराज सिंह, सत्यम सिंह, गिरीश त्रिपाठी, सुखेंद्र सोनी एवं अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पूज्य श्री मधुराम शरण शिवा जी महाराज ने अपने ओजस्वी संबोधन में हिंदू समाज को संगठित रहने, अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। वहीं बबेरू से पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी श्री अजय पटेल की विशेष उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमा प्रदान की।
रैली में श्री विमल सिंह, अनुकूल मिश्रा, रामनरेश बेलौहा, गौरव मिश्रा, बिन्नू यादव, कल्लू गुप्ता, डॉ. राजन शुक्ला, अरविंद मोहन गुप्ता, राजू चौरसिया सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।
हजारों की संख्या में उमड़े हिंदू समाज के लोगों की सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज आज अपनी एकता, अस्मिता और सांस्कृतिक चेतना को लेकर पूरी तरह जागरूक और संगठित है। पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, समाजहित और सनातन संस्कृति की रक्षा के दृढ़ संकल्प के साथ किया गया। आयोजकों ने सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को और अधिक संगठित करने का संकल्प दोहराया।
