झंडा चौराहे पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Blog

 

 

संवाददाता बांदा 

 सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

अपर पुलिस अधीक्षक बांदा की अध्यक्षता में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र कालवन गंज चौकी स्थित झंडा चौराहे में भगवती प्रसाद ओमर वैश्य बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया छात्राओं ने उपस्थित सभी को सीट बेल्ट,हेलमेट एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से जागरूक किया यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत छात्राओं को यातायात नियमों के साथ-साथ साइबर अपराधों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर किया गया जागरुक । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11/12/2025 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज की अध्यक्षता में, श्रीमती प्रतिज्ञा सिंह सी.ओ. यातायात के नेतृत्व मे झंडा चौराहे में में एक व्यापक यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं , शिक्षकाओ,राहगीरों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा,साइबर अपराधों से बचाव आदि के साथ-साथ सम्बन्धित विभिन्न कानूनों एवं सहायता नम्बरों आदि बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।जिसमें छात्र/छात्राओं को बताया गया कि यातायात नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि यह मानव जीवन सुरक्षा से जुड़ा एक सामाजिक उत्तरदायित्व भी है इसलिए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का न करने तथा नशे की हालत में ड्राइविंग न करने, सड़क पर निर्धारित स्पीड का पालन करने, वाहन के वैध और आवश्यक दस्तावेज साथ रखने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रुप से करने की जानकारी देकर सभी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया साथ ही अन्य लोगों को जागरुक करने हेतु प्रेरित भी किया गया तथा इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई । इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहन चलाते समय दो से अधिक लोगो बैठने/बैठाने, गलत दिशा में वाहन चलाने के खतरों आदि के बारे में जानकारी दी गई । साइबर अपराधों के बारे में जागरुक करते हुए वर्तमान में आधुनिक तरीकों से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *