शिव क साथ रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
शिव शर्मा के साथ रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
छुईखदान —वन विभाग कार्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक वैष्णव ने ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी ने राष्ट्रगान गाया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक वैष्णव ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, अधिकारों एवं कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों से निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और वन संपदा की सुरक्षा को सभी की सामूहिक जिम्मेदारी बताया।इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता, अखंडता एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया।
आकर्षण का केंद्र रहा वन विभाग का तिरंगा यात्रा*
वन विभाग गणतंत्र दिवस के अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस बार शहिद नगरी छुईखदान वन विभाग के द्वारा दूसरी बार गणतंत दिवस के अवसर पर मार्च पास्ट एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो शहर में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा l जिसे लेकर नगर में दिनभर चर्चा का केंद्र बिंदु बना रहा यह दूसरा मौका है जब वन विभाग के द्वारा इस तरह का तिरंगा यात्रा रैली निकाला गयाl
जिसे लेकर नगर वासियों ने वन विभाग के कर्मचारियों के रिल बनाकर सेल्फी लिए जो दिन भर चर्चा का केंद्र रहा l इसके लिए नगर वासियों ने वन विभाग के अधिकारी अशोक वैष्णव का धन्यवाद किया यह दूसरा मौका रहा जिसमें वन विभाग द्वारा फ्लैग मार्च किया गया l ज्ञात होगी वनों की सुरक्षा में तैनात जवानों ने तिरंगे के साथ अनुशासित मार्च पास्ट कर सबका दिल जीत लिया l
