अनिल सक्सेना की रिपोर्ट
कार्यक्रम का शुभारंभ कामुख्य अतिथि श्रीमती मालती बासू गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका, बांदा एवं विषिश्ट अतिथि श्री शिवकुमार गुप्ता जी एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 (डाॅ0) दीपाली गुप्ता के कर कमलों के द्वारा माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसी क्रम में मुख्य अतिथि एवं विषिश्ट अतिथि एवं समस्त मंचासीन अधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम की षुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा क्रीड़ा के उद्घोशणा के उपरान्त किया गया।
इसके पष्चात् इन्डोर गेम के अन्तर्गत बैडमिन्टन, षतरंज, एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बैडमिन्टन में कु0 सामिया खातून विजेता (प्रथम) एवं कषिष उपविजेता (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया। षतरंज में फिजा मंसूरी विजेता (प्रथम) एवं अंषिका गुप्ता उपविजेता (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया। कैरम में श्रुति गुप्ता विजेता (प्रथम) एवं कु0 दीपा उपविजेता (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 सबीहा रहमानी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डाॅ0 संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
