लोक कला के उत्थान हेतु राज्यपाल द्वारा सम्मानित विजय बहादुर श्रीवास्तव*

Blog

ज्ञानचंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

बांदा।जनपद के ग्राम पैगंबरपुर निवासी विजय बहादुर श्रीवास्तव को लोक कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट और निरंतर योगदान के लिए 26 जनवरी को राजभवन, लखनऊ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा उन्हें “बाबा पागलदास गौरव सम्मान–2026” प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें नौटंकी लोक नाट्य कला के संरक्षण, संवर्धन एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए दिया गया।सम्मान स्वरूप श्रीवास्तव को ₹51,000 की धनराशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके पूर्व वह संजीवनी सम्मान से सम्मानित किया जा चुके हैं उनकी इस उपलब्धि से लोक कलाकारों में हर्ष का वातावरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *