सनत कुमार बुधौलिया , हरिश्चन्द्र तिवारी लौना
कोंच। कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यबस्था सुधारने का प्रयास प्रभारी चिकित्सक द्वारा बराबर किया जा रहा है।
कोंच एवं आस पास के ग्रामीणों के लिए यह स्वास्थ्य केंद्र बड़ा उम्मीदों भरा है, गरीब किसान और ग्रामीणों के लिए तो उनके बीमार परिवार जनो का बड़ा सहारा है, किंतु जब मरीज और उनके परिजनों को घंटो कतारों में लगने के बाद दवा प्राप्त न होना उनके लिए परेशानी पैदा करने बाला क्षण बन जाता है।
सूत्रों से पता चला है कि छोटी मोटी बीमारी सर्दी खांशी जुकाम की दवा के लिए भी मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। यह स्टोर में बैठे कर्मचारियों की गफलत का नतीजा है।
