शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग एवं सहायक रजिस्टार फर्म एवं संस्थाएं की आंखों में धूल झोककर वाणी एज्यूकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटरी द्वारा नर्सरी से हाई स्कुल तक नया पारा दुर्ग में वी आर टी नाम का स्कुल संचालित की जा रही है। यह आरोप पुलिस अधीक्षक को एक पत्र प्रेषित कर संस्था के एक संस्थापक सदस्य नैनदास साहू ने लगाया है।
उन्होंने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को सौपे पत्र में बताया है कि उक्ता संस्था द्वारा फर्म एवं संस्थाएं एवं शिक्षा विभाग को सौपें गये कई दस्तावेज जिसमें शपथ पत्र भी कथित तौर पर शामिल है बिना गवाह कराये नोटरी की सत्य प्रतिलिपि की काफी शिक्षा विभाग में जमा कराया गया
है। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग में’ स्कुल के सबंध में गलत भी जानकारियां संस्था के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया है।इन दस्तावेजो में कथित तौर पर कुटरचित एवं फर्जी हस्ताक्षर का इस्तमाल किया गया है lइन कारगुजारियो को शिक्षा विभाग एवं सहायक रजिस्टार फार्म एवं संस्थाएं को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया है किन्तु उक्त दोनों विभाग द्वारा संस्था के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। संस्था में एक नाबालिक को सदस्यता दी गई वहीं मृतव्यक्ति भी संस्था की अब तक सदस्य बनी हुई है।
