बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले वाहन चालको का चालान

Blog

   विजय द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार

     सनत कुमार बुधौलिया

उरई।    ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अंतर्गत राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल जालौन द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, राँग साइड ड्राइविंग के विरुद्ध अभियान चलाकर जाँच की गयी तथा नियम विरुद्ध पाये जाने पर ऐसे वाहनों के चालान किए गए एवं जनपद के समस्त डीलरों के साथ उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, उरई (जालौन) में बैठक आहूत की गयी।
राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा जनपद के विभन्न मार्गों पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, राँग साइड ड्राइविंग की जाँच की गयी तथा जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट तथा राँग साइड वाहन का संचालन करते हुए पाये गये उनके चालान किये गये। जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहनों का संचालन करते मिले उनको कठोर चेतावनी देते हुए सरकार व परिवहन विभाग तथा उनके परिवार की ओर से आग्रह किया गया कि वाहन का संचालन करते समय सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें व नशे की हालत में वाहन न चलायें, तेज गति से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय स्टंट आदि न करें, गलत दिशा में वाहन न चलायें, प्रेशर हाॅर्न का प्रयोग न करें, सामने चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनायें रखने आदि की सलाह देते हुए जागरुक किया गया।
सुरेश कुमार-वरि० सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), राजेश कुमार-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सम्मानित डीलरों से सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रचार-प्रसार के विषय पर चर्चा की गयी तथा किन-किन माध्यमों से उनके द्वारा प्रचार-प्रसार किये गये हैं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। वाहनों की विक्री के सापेक्ष पेंडेंसी व सुरक्षा मानकों का पालन किये जाने, वाहनों की विक्री के उपरान्त समय से फीस/कर जमा किये जाने, दो पहिया वाहन क्रेता को (02) हेलमेट (राइडर व पिलियन दोनों को अनिवार्यतः उपलब्ध कराये जाने, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने, कस्टमर सर्विस और शिकायत के निवारण के विषय पर चर्चा की गयी एवं यथा आवश्यक निर्देश निगत किये गये।
उक्त बैठक में अजहर हुसैन-एस०बी० कार, अमर खरे-नटराज मोबाइल्स प्रा०लि०, शैलेन्द्र प्रताप सिह-सूर्यांशु हीरो, संदीप श्रीवास्तव-बजाज/श्याम मोटर्स, जितेन्द्र कुमार-टाटा मोटर्स, दीपेन्द्र कुमार-जे०एम०के० मोटर्स, मो० आरिफ-जयसवाल होण्डा, अरुण यादव-जे०एम०के० टोयटा, आकाश यादव-ध्रुवतारा महिन्द्रा, श्री बालाजी मोटर्स, श्री बालाजी ऑटो मोबाइल्स प्रा०लि० के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सुरेश कुमार-वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) व राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल जालौन द्वारा संयुक्त रुप से उपस्थित डीलरों को सड़क सुरक्षा के महत्वों के बारे में जानकारी देते हुए एवं अपने स्तर से पहले करने की अपील करते हुए जागरुक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *