नवदंपति को दिया आशीर्वाद — फिजूलखर्ची से बचने का दिया संदेश : खुज्जी विधायक भोला राम साहू

Blog

 

शिव छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ

राजनांदगांव।फरहद चौक, राजनांदगांव निवासी रोमन साहू के सुपुत्र विनोद सौरभ एवं प्रिंयका के विवाह आशीर्वाद समारोह में आज माननीय लोकप्रिय खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नवदंपति को सुखमय वैवाहिक जीवन हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया तथा साहू समाज एवं परिवार को परिणयोत्सव की बधाई प्रेषित की।
समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री भोलाराम साहू ने कहा कि “हमें फिजूल खर्ची वाली शादियों से बचना होगा। समाज के लोगों को जागरूक करना आवश्यक है, ताकि समय और संसाधनों का सही उपयोग हो सके तथा विवाह जैसी पवित्र परंपरा को सरल, सादगीपूर्ण और सामाजिक रूप से अनुकरणीय बनाया जा सके।”
इस शुभ अवसर पर समस्त साहू परिवार एवं समाजजन की गरिमामय उपस्थिति रही।
इसी तरह से चिचोला निवासी दीना लाल मंडलोई के सुपुत्र विनोद कुमार मंडलोई एवं राधिका के विवाह आशीर्वाद समारोह में आज माननीय लोकप्रिय खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू जी ने उपस्थित होकर नवदंपति को शुभाशीष प्रदान किया। उन्होंने मंडलोई परिवार को परिणयोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ भी दीं।
समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —राजू सिन्हा, पूरण नेताम, प्रताप धावड़े, रोशन साहू, कोमल मण्डावी, लादू राम तुमरेकी, अमित अग्रवाल, मोनू खान सहित समस्त मंडलोई परिवार एवं ग्रामीणजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *