घटिया, घुना कीडे लगे चना के बीज बोरे में पेंकिंग करते पकड़ायेः कुलबीर

Blog

   शिव शर्मा की रिपोर्ट

       राजनांदगांव।         सरकार के संरक्षण में खाद एवं बीज निगम द्वारा घटिया, घुना लगे अमानक व घटिया बीज को मशीन से साफ कर व चार माह पुराना बैग डेट सील लगाकर किसानों को बेच रही है इस तरह किया जाए तो किसानों के साथ लूट-खसोट कर धोखाधड़ी व छल कर रही है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा को इस मामले की जानकारी होते हुए आज दिनांक 24 नवंबर को खाद एवं बीज निगम पहंुचे तो पूरे मामले का उजागर होने पर तत्काल प्रबंधक से फोन पर चर्चा की तो कार्यालय में हडंकप मच गई और अधिकारी आफिस से गायब हो गए।
शहर अध्यक्ष कांग्रेस कुलबीर सिंह छाबड़ा को पता लगा कि खराब चना के बीज पेंकिंग हो रही है खाद बीज निगम के गोदाम पहंुचे तो पाया कि यहां पर जो चने के बीज है उसमें घुन लग चुका है छोटे-छोटे कीड़े व ईल्ली लग गए हैं और पूरी तरह से गंदे हो चुके बीजों को फर्जी तरीके से 24 नवंबर 2025 को मशीन से छानकर सफाई कर बोरे में पेंकिग किया जा रहा है जिसमें पैंकिग डेट चार माह पहले याने 11.08.2025 तारीख की सील पैंकिंग बनाया जा रहा था जो 10.05.2026 तक वैधता रहेंगी पर सवाल यह उठता है कि जब पैकिंग 24 नवंबर को हो रहा है तो वह 11 अगस्त की फर्जी दिनांक क्यों डाल रहे है। हमारे द्वारा कर्मचारियों से बात कर इस तरह का कार्य किसके माध्यम से किया जा रहा है वह उन कर्मचारियों ने उच्च अधिकारी के निर्देशन पर यह कार्य किया जा रहा है। इन घटिया व अमानक बीजों को पूरे जिले में जाना है जैसा कि मानपुर, मोहला, चौकी, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खैरागढ़ आदि जगहों पर इन बीजों का सप्लाई किया जाना है।
यह आश्चर्यजनक बाते है कि जो किसान यह से बीज लेकर कड़ी मेहनत कर फसल उगाते हैं पर इस अधिकारियों के घटिया बीज की वजह से छले जा रहे हैं। भाजपा नेताओं के इशारे पर घटिया अमानक और डुप्लीकेट बीज को किसानों को पकड़ा देते है। जिसके कारण किसानों की मेहनत पूरी तरह बेकार हो जाती है। जब घटिया, अमानक व घुना और कीड़े लगे बीज को पानी में डालोगे तो वह तो उपर आएगा ही। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के कुशासन में यह कार्य किया जा रहा जो किसानों को छल जा रहा है। डा.रमन सिंह बोलते है कि मुझे गर्व है कि मैं राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र का हूं, तो डॉ. साहेब को देखना है कि किसानों को इस तरह घटिया क्वालिटी के बीच अधिकारियों द्वारा देकर कैसे छल जा रहा है, भाजपा सरकार की नाकामी है या उनकी संरक्षण में इस तरह का कार्य हो रहा है बड़ा ही सोचनीय विषय है। श्री छाबड़ा ने कलेक्टर महोदय से निवेदन करते हुए कहा कि किसानों को इस तरह घटिया व घूना लगे बीज दिया जा रहा है उन अधिकारियों पर कार्यवाही कर पुलिस एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें और यहां से इन बीज को किसी को न दिया जाए और किसानों को उच्चत क्वालिटी के बीज उपलब्ध कराया जाएं और किसानों को जो घटिया बीज उपलब्ध कराया है उन किसानों के फसलों का मुआयना कर उचित मुआवजा दिया जाए।
श्री छाबड़ा ने भाजपा सरकार व राजनांदगांव के विधायक डॉ.रमन सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों को इस तरह के बीज न दिया जाएं नहीं तो आने वाले दिनों में कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने मजबूर होगा। क्योंकि डॉ.रमन सिंह मंच में बोलने व आने से यहां की समस्या का हल नहीं हो सकता आप किसानों की मेहनत और पैसा किस तरह इस अधिकारियों द्वारा चंपत लगाया जा रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, विशु अजमानी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *