रिपोर्ट–सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार
करतल– आज दि० 23.11.2025 की सुबह लगभग 10:30 बजे एक स्वराज ट्रेक्टर चालक गिट्टी लादकर थाना कालिंजर अंतर्गत ग्राम पंचायत रेहुंची के मजरा मगदापुरवा गया हुआ था वापस लौटते समय ग्राम रेहुंची निवासिनी कलिया पत्नी भूरा यादव उम्र 45 वर्ष अपनी दो साथी महिलाओं हीरामनी पत्नी सन्तोष यादव तथा सुनीता पत्नी अशोक के साथ खेतों में धान की फसल काटने हेतु खेत जाने के लिये उक्त ट्रेक्टर की ट्राली में बैठ गयीं किन्तु ट्रेक्टर जैसे ही रंज नदी के घाट के ऊपर हनुमान मंदिर के पास मोड़ पर पहुंचा तेज गति होने के कारण मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर खेत में बनी खाई में जाकर पलट गया जिससे ट्राली में बैठी दोनों महिलायें हीरामनी एवं सुनीता तो छिटककर दूर जा गिरी जिन्हें मामूली चोटे आयीं किन्तु तीसरी महिला कलिया पत्नी भूरा यादव ट्राली के नीचे दब गयी जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी यह घटना होते ही ट्रेक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना करतल चौकी प्रभारी सुबेदार बिन्द को मिलते ही हमराहियों सहित तत्काल मौके पर पहुंचकर जे सी वी के माध्यम से ट्राली हटवाकर शव को बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये पंचनामा भरकर शव विच्छेदन हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा भेजा तथा मृतका के पति भूरा यादव द्वारा घटनाक्रम की लिखित तहरीर चौकी प्रभारी को देने पर करतल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुबेदार बिन्द द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुये मु०सं० 376/25 धारा 281/125A,125B/106 BNS का मुकदमा दर्ज कियाऔर ट्रेक्टर ट्राली को लाकर चौकी करतल में खड़ा कराया!
