नीरज कुमार की रिपोर्ट
*कोंच(जालौन)* श्री राम महायज्ञ की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तहसील कोंच के अध्यक्ष श्री खेरा पति सरकार रबा की देखरेख मे ग्राम रबा भेंड़ में 26 नंबवर से श्री मद भागवत कथा व राम लीला मंचन एवं मेला महोत्सव का विशाल आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के बाबत जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक और परीक्षित एल एलसी श्री मति रमा आरपी निरंजन ने अवगत कराया है कि यह समस्त गांव वासियों के सहयोग से श्री राम महायज्ञ की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्री मद भागवत कथा और राम लीला मंचन एवं मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 26 नंबवर बुधवार को श्री गणेश पूजन और विशाल कलश यात्रा निकलेगी जो सुबह दस बजे से कथा स्थल से शुभारंभ होगी और समस्त गांव में भ्रमण कर पुनः आयोजन स्थल पर आयेगी इस कार्य क्रम में कथा व्यास के रूप में साध्वी प्रियंका शास्त्री जी वृंदावन धाम के मुखारबिंद से कथा सुनाई जायेगी इस अच्छे आयोजन में श्री श्री 1008 मंडलेश्वर श्री महंत गोपाल दास जी महाराज बंगरा जालौन श्री श्री 1008 मंडलेश्वर श्री महंत राघवेंद्र दास जी महाराज पिरोना एट श्री श्री महामंडलेश्वर श्री महंत सिद्ध राम दास जी महाराज ठड़ेश्वरी हनुमान मंदिर उरई का भी आशीर्वचन प्राप्त होगा साथ ही पं श्री अक्षरा प्रसाद दोदेरिया जी व्याकरणाचार्य वाराणसी का भी आशीर्वाद भक्तों को मिलेगा यह श्री मद भागवत कथा दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक चलेगी वहीं राम लीला का मंचन सायं काल सात बजे से रात्रि बारह बजे तक चलेगा यह श्री मद भागवत कथा चार दिसंबर तक चलेगी और पांच दिसंबर को पूर्णाहुति और विशाल भंडारा आयोजित किया जायेगा इस अवसर पर कार्यक्रम को लेकर तैयारी जारी है इस दौरान प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र पटेल कोतवाल अजीत सिंह सत्येंद्र सिंह गुर्जर दिक्कु महेंद्र निरंजन मिस्टर धनोरा नगर पालिका परिषद कोंच के सभासद शादाब अंसारी नारायण सिंह मास्टर श्री कांत निरंजन लाले प्रधान मुलायम सिंह कुशवाहा राजेंद्र प्रसाद निरंजन राजेश बापू अनिल अग्रवाल राम दत्त रजक मिस्टर बर्मा पप्पू पटेल कर्ण सिंह प्रजापति बीरू भाई लालसिंह कुशवाहा सुरेन्द्र पटेल भगवान सिंह कुशवाहा ज्ञान सिंह कुशवाहा सहित तमाम आयोजन से जुड़े लोग मौजूद रहे।
