राघवेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट
उरई(जालौन)। सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई में महन्त श्री श्री 1008 श्री सिद्ध रामदास महामण्डेश्वर की सानिध्य में चल रही रासलीला में आज आठवें दिन भगवान श्री कृष्ण जी की बाल लीला एवं माखन चोरी की लीला दिखाकर भक्त गणों को मंत्रमुग्ध कर दिया।वृन्दावन धाम से पधारे कलाकारों द्वारा रासलीला के संचालक श्री देवेन्द्र वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में लीलाओं को प्रस्तुत किया गया।
ज्ञातव्य हो कि उक्त रासलीला सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर में 2005 से लगातार नव वर्ष के शुभागमन पर सिद्धपीठ के महन्त श्री सिद्ध रामदास महामण्डेश्वर जी के द्वारा आमंत्रण देकर बुलवाया जाता है। जिसका शुभारंभ 16दिसम्बर से हो जाता है।जो 25 दिसम्बर तक को समाप्त हो जाती है। इसके बाद 25 दिसम्बर से श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसके पारीक्षित अजय बाजपेई व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता बाजपेई हैं। श्रीमद् भागवत कथा 31 दिसंबर तक चलेगी। जिसके समापन पर 1 जनवरी 2026 को हवन पूजन के बाद विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा।
महन्त श्री श्री सिद्ध रामदास महामण्डेश्वर जी ने सभी भक्त गणों से अपील की है कि उपरोक्त थार्मिक कार्यक्रमों में अवश्य शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाये।
