बड़ी खबर
निज संवाददाता
कोंच। कोतबाली कोंच के अंतर्गत आने बाले ग्राम कैलिया, भंडारी, खुर्द एवं कुदरा बुजुर्ग इन गावों के कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा एक गौवंश का वध कर दिया। सूचना पाकर कोंच कोतबाली के इंस्पेक्टर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँचे। आस पास के गाँवों के तमाम ग्रामीणों के बीच जब उस गौ वंश की सघन जांच की गयी तो बताया गया है कि किसी धार दार हथियार इसकी हत्त्या की गयी है, और अधिक गहराई से देखने पर पता चला है कि उसके पेट में एक बच्चा भी था जिसे मृत अवस्था में निकाला गया है।
पुलिस टीम ने कुछ अंगो को एकत्रित कर उसकी आगे की जांच शुरू कर दी है तथा जे सी बी के द्वारा गौवंश के सिर वगेरह अंगो को दफना दिया गया।
