जीआरपी रेलवे पुलिस बांदा का एक और सरहानीय कार्य*

Blog

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

 

रेलवे स्टेशन बाँदा पर यात्रा करने हेतु आये दिव्याँग व्यक्ति को थाना जीआरपी पुलिस बाँदा द्वारा मानवीय मूल्यो का पालन करते हुये गोदी में उठाकर पीएफ 01 की सीढियो से उतारकर सकुशल ट्रेन में बैठाया गया
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय रेलवेज उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेलवे अनु0 झांसी के निर्देशन में एंव श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय रेलवे अनु0 झांसी के कुशल नेतृत्व में ट्रेन/प्लेटफार्म पर आने जाने वाले दिव्याँग व्यक्तियो की सहायता एंव सुरक्षित यात्रा करने हेतु उनकी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टीगत निरन्तर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 29.12.2025 को रेलवे स्टेशन बाँदा के प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर एक दिव्यांग व्यक्ति/यात्री जो अपनी बैसाखी और सामान के साथ ट्रेन में जाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तथा सीढियो से उतर रहे थे जिनको मुझ थानाध्यक्ष शिवबाबू थाना जीआरपी बाँदा द्वारा मय हमराह हे0का0 आशुतोष पहारिया, का0 प्रारुप कुमार के तत्काल आगे बढ़कर न केवल उनका सामान उठाया, बल्कि उन्हें हे0का0 आशुतोष पहारिया द्वारा अपनी गोद में उठाकर सीढियो के माध्यम से रेलवे स्टेशन बाँदा के प्लेटफार्म न0-01 पर खडी ट्रेन में सकुशल सुरक्षित रूप से उनको बैठाया गया । हे0का0 आशुतोष पहारिया द्वारा यह व्यवहार अत्यंत विनम्र, संवेदनशील और मानवीय मूल्यो को बढावा देने वाला व पुलिस बल को प्रेरणा देने वाला साबित होगा । पुलिस का यह कार्य न केवल दिव्यांग व्यक्ति के सफर को सुगम और भयमुक्त बनाता है बल्कि इस प्रयास से वहां उपस्थित आम जनता के बीच पुलिस मित्र की छवि और अधिक सुदृढ़ हुई है और जनता के बीच पुलिस की एक सकारात्मक और मददगार छवि भी पेश की गयी है । “सेवा ही धर्म” के संकल्प के साथ पुलिस द्वारा की गई यह मदद समाज में संवेदनशीलता और सुरक्षा का भाव जगाती है । रेलवे स्टेशन बाँदा पर उपस्थित यात्रियो व उस दिव्याँग व्यक्ति द्वारा थाना जीआरपी पुलिस बाँदा द्वारा की गयी इस मदद की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुये अभार प्रकट किया गया ।

मदद करने वाली टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री शिवबाबू
थाना जीआरपी बाँदा
2. हे0का0 आशुतोष पहारिया
3. का0 प्रारूप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *