शिव शर्मा की रिपोर्ट
खुज्जी।जिला साहू संघ मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी की निर्वाचन संबंधी बैठक आज मोहला में आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जनप्रिय विधायक माननीय भोलाराम साहू जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
बैठक में जिला, तहसील, परिक्षेत्रीय एवं ग्रामीण इकाइयों के पदाधिकारियों ने भारी संख्या में भाग लिया। विधायक साहू ने समाज के सभी पदाधिकारियों एवं निर्वाचन में शामिल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संगठन सचिव पद के प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विधायक साहू का विशेष संदेश— “संगठित समाज ही नशामुक्त समाज बना सकता है”
अपने उद्बोधन में विधायक भोलाराम साहू ने नशाबंदी और नशा मुक्त समाज पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा—
“गांव–गांव में नशा उन्मूलन के लिए कड़ी पहल की जरूरत है। साहू समाज हमेशा से जागरूक समाज रहा है, यदि हम संगठित होकर आगे आएं तो नशामुक्त गांव, नशामुक्त समाज और नशामुक्त जिले का लक्ष्य निश्चित रूप से पूरा किया जा सकता है। बेटियों और युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए नशाबंदी को सामाजिक अभियान बनाना होगा।”
उन्होंने समाज को हर गांव में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाने, युवाओं को सही दिशा देने और परिवारों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराने की अपील की।
बैठक में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित
बैठक में प्रमुख रूप से—
मदनलाल साहू, मोहनलाल साहू, यशवंत साहू, अर्जूनदास साहू, भेषराम सार्वा, दिनेश कुमार साहू, शिवप्रसाद साहू, किशोर कुमार साहू, जागेश्वर दास साहू, भीखम सिंह साहू, गणपत दास साहू, रोहित साहू, योगमाया साहू, प्रमिला साहू, नगीना साहू, लता साहू, उदेराम साहू, गिरीश कुमार साहू, प्रमोद साहू, सुनील साहू, कुलदीप साहू सहित ग्रामीण एवं परिक्षेत्रीय साहू समाज के पदाधिकारी शामिल थे।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई तथा समाज की एकता, संगठन तथा नशामुक्ति अभियान को सशक्त बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी।
