बाँदा में एक दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण संगोष्ठी का सफल आयोजन

Blog

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

बाँदा,।      बाँदा जिले में शिक्षकों के सशक्तिकरण और विद्यार्थियों के मानसिक विकास हेतु भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में आज एक दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया चेस फेडरेशन की चेस इन स्कूल मुहिम के अंतर्गत, उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संघ के संरक्षण में बाँदा जिला शतरंज खेल संघ द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रेरणादायक वक्तव्य प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवराज जी, अपर पुलिस अधीक्षक (ASP), बाँदा ने अपने संबोधन में कहा:
“आज की तेज़ रफ्तार जीवनशैली में शतरंज जैसे बौद्धिक खेल न केवल विद्यार्थियों की एकाग्रता और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ करते हैं।”
इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता फ़िडे अर्बिटर श्री आनंद सिंह जी रहे, जो शतरंज नियमों और प्रशिक्षण के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं। उन्होंने शिक्षकों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करते हुए विद्यालय स्तर पर शतरंज शिक्षण हेतु व्यावहारिक रणनीतियाँ साझा कीं।
उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संघ के संयुक्त सचिव श्री अजय मिश्रा जी ने संगोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा:
“शतरंज विद्यार्थियों के बौद्धिक और व्यक्तित्व विकास में अत्यंत उपयोगी है। आज के युग में खेल शिक्षकों के लिए शतरंज का ज्ञान आवश्यक हो गया है, ताकि वे विद्यार्थियों के मानसिक विकास में अपना प्रभावी योगदान दे सकें और एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें।”
इस प्रशिक्षण में संत तुलसी पब्लिक स्कूल, सेंट मैरीज़ स्कूल, भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, एवं भगवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज सहित जिले के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के 20 खेल शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के समुचित आयोजन एवं सफल समन्वय का श्रेय श्री अंकित कुशवाहा जी को जाता है, जिनके अथक प्रयासों से यह आयोजन शिक्षाविदों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से संभव हो सका।
संगोष्ठी के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सभी शिक्षक उत्साहित, सशक्त एवं प्रेरित होकर लौटे,ताकि वे अपने-अपने विद्यालयों में शतरंज को एक नवीन शैक्षणिक उपकरण के रूप में प्रारंभ कर सकें।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य शिवेंद्र श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा पीयूष मिश्रा, समाजसेवी पत्रकार सुनील सक्सेना सहित संपूर्ण विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *