रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
जिला राजनांदगांव तहसील छुरिया क्षेत्र में ग्राम पंचायत टिपानगढ़ के आश्रित ग्राम केशो खैरी मे रामायण मंच का कार्यक्रम रखा गया है 10 जनवरी से 11 जनवरी तक और 12जनवरी को मड़ाई का मंडई का कार्यक्रम रखा गया है और रात्रि में दर्शकों को मनोरंजन के लिए अलका चंद्राकर फुलवारी का कार्यक्रम रखा गया है यह जानकारी समस्त ग्रामवासी एवं पटेल कोतवाल के द्वारा दिया गया है आसपास की ग्रामीण जनों को अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर रामायण मंच और राम कथा का आनंद ले और रात्रि में 12 जनवरी को कार्यक्रम का आनंद ले
