राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
उरई (जालौन)। कदौरा ब्लॉक के करमचंदपुर ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग की ओर से गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 32 पात्र वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान मलखान सिंह के सहयोग से आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में किया गया।आयुष्मान योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. आशीष कुमार झा ने बताया कि कदौरा ब्लॉक में अभी तक सबसे अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। इसी क्रम में 25 दिसंबर से ग्रामवार शिविरों की शुरुआत की गई है। इसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ अंत्योदय व पात्र गृहस्थी श्रेणी के लाभार्थियों के भी कार्ड बनाए जा रहे हैं।शिविर में सीएचओ मनीषा सचान, आयुष्मान मित्र प्रिंस तिवारी और पंचायत सहायक शिवा यादव ने लाभार्थियों के घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाए। साथ ही ग्रामीणों को योजना से जुड़े सूचीबद्ध अस्पतालों और लाभ की जानकारी भी दी गई।डॉ. झा ने बताया कि कदौरा ब्लॉक में अभी भी 31 हजार से अधिक कार्ड बनाए जाने शेष हैं। ऐसे गांवों को डीआईयू आयुष्मान पोर्टल के जरिए चिन्हित किया जा रहा है जहां अब तक कम संख्या में कार्ड बने हैं। जल्द ही इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग के संयुक्त प्रयास से विशेष शिविर लगाए जाएंगे।मुख्य चिकित्साधिकारी, जालौन ने बताया कि विभाग का लक्ष्य है कि ब्लॉक के हर पात्र व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाया जा सके।
