सड़क सुरक्षा अभियान हेलमेट पहनने वालों को सम्मान, नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई

Blog

 

राघवेन्द्र शर्मा उरई (जालौन)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को जनपद में व्यापक अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी व मुख्यालय के निर्देश पर सम्भागीय परिवहन अधिकारियों की मौजूदगी में आटा टोल प्लाजा पर गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, हेलमेट व फर्स्ट एड बॉक्स वितरण के साथ सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
आटा टोल प्लाजा पर आयोजित कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अरविन्द कुमार त्रिवेदी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार वर्मा ने लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और नशे में वाहन न चलाने का संदेश दिया।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने भावुक अपील करते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो उसके साथ पूरा परिवार जुड़ा होता है। एक दुर्घटना पूरे परिवार को प्रभावित कर देती है। उन्होंने तेज रफ्तार, स्टंट, गलत दिशा में वाहन चलाने और प्रेशर हॉर्न के प्रयोग से बचने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह, यातायात प्रभारी बीर बहादुर सिंह, पीडब्ल्यूडी के अमित सक्सेना सहित टोल प्रबंधन व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
उधर, कालपी में ओवरब्रिज के नीचे सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। टैम्पो-टैक्सी यूनियन व ऑटो चालकों के सहयोग से पम्पलेट वितरित किए गए। हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया, जबकि बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई।
प्रवर्तन कार्रवाई के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 125 वाहनों के खिलाफ हेलमेट, सीट बेल्ट व नो पार्किंग समेत विभिन्न धाराओं में चालान किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *