राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
उरई (जालौन)। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर इंसानियत ग्रुप के सदस्यों ने वृद्धा आश्रम उरई में रह रहे बेसहारा वृद्ध माताओं और पुरुषों को गर्म जैकेट वितरित किए। ये वे बुजुर्ग हैं, जिनका कोई सहारा नहीं रहा और जिन्हें परिवार ने अपने से अलग कर दिया है।इस अवसर पर सुमित प्रताप सिंह ने वृद्धजनों से कहा कि असली देने वाला ईश्वर है, मनुष्य तो केवल माध्यम है। उन्होंने संत कबीर के दोहे देनहार कोऊ और है, भेजत सो दिन रैन. का उल्लेख करते हुए विनम्रता और ईश्वर पर विश्वास का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान सभी वृद्धजन भावुक हो उठे और इंसानियत ग्रुप के सामाजिक योगदान की सराहना की।
