सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
आज दिनांक 5 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में टैलेंट सर्च लीग जूनियर चैंप (Talent Search League Junior Champ) 2025 में दूसरे दिन का पहला मैच 12 वर्षीय खिलाड़ियों का SGCA Vs LPCA के मध्य खेल गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LPCA के टीम 18.5 ओवरों में केवल 86 रन ही बना सकी, सर्वाधिक रन देवांश ने 30 रन बनाए।
SGCA की तरफ से सार्वाधिक विकेट अथर्व द्विवेदी ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी SGCA केवल 43 रन ही बना सकी।
यह मैच LPCA ने 43 रन से जीत हासिल की।
LPCA की ओर से सर्वाधिक विकेट निर्मलजीत सिंह ने 2 व रुद्र सिंह ने 3 विकेट लिए।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रुद्र सिंह रहे।
आज के मैच के मुख्य अतिथि श्री रामलाल प्रजापति पूर्व सैनिक रिटायर, श्री रमेश साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य , प्रोफेसर सुनील कुमार जी, टैलेंट सर्च लीग जूनियर चैंप्स के अध्यक्ष ललित प्रताप,उपाध्यक्ष मनीष माधव जी रहे।
