आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स ऐसोसिएशन ने कोटेदारों की समस्याओं को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी बांदा को सौंपा ज्ञापन-

Blog

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा– आज आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स एसोसिएशन ने कोटेदारों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित लिखित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी बांदा को सौपा जिसमें उन्होंने चीनी एवं खाद्यान्न लाभांश बढ़ाने के साथ साथ मिनिमम इन्कम गारंटी दिये जाने की बात रखी! आगेअन्य प्रदेशों की अपेक्षा उ०प्र ०शासन द्वारा प्रति कुन्तल की दर से मिलने वाले लाभांश में विसंगतियों का हवाला देते हुये बताया की हमारे प्रदेश में कोटेदारों को लाभांश के तौर पर प्रति कुन्तल ₹90/- की जगह हरियाणा में ₹200/- गोवा में ₹220/- केरल में ₹200/- दिल्ली में भी ₹200/-जबकि गुजरात में ₹20,000/- मिनिमम इनकम गारंटी दिया जा रहा है जबकि हमारे कोटेदारों ने कोरोना काल के दौरान भी बिना अपनी जान की परवाह किये बगैर ई पास मशीन द्वारा बड़ी ही ईमानदारी के साथ समस्त लाभार्थियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया था जिसकी शासन द्वारा प्रसंशा करते हुये उन्हें सम्मानित भी किया गया था किन्तु वर्तमान में कहीं सर्वर की कमी तो कहीं खाद्यान्न की कमी के अलावा इस मंहगाई के दौरान मिलने वाला लाभांश कम होने के चलते कोटेदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है जिससे कोटेदारों द्वारा अपने परिवार के पालन पोषण में घोर संकट पैदा हो रहा हैअतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय कोटेदारों की इन भीषण समस्याओं एवं लाभांश विसंगतियों का संज्ञान लेते हुये यथोचित कदम उठायें अन्यथा की दशा में समस्त कोटेदारों द्वारा 28 जनवरी 2026 से समस्त कोटेदारों द्वारा अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन के साथ साथ विधानसभा घेराव करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *