दीनदयाल साहू की रिपोर्ट
रायपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जम्बूरी का विधिवत उद्घाटन 9 जनवरी को होने जा रहा है। वही दूसरी ओर जंबुरी की आंत्रिक अव्यवस्थाओ से जंबुरी से जुड़े लोगों में गलत मैसेज पहुँच रहा था । इसलिए जंबूरी की निश्चित सफलता के लिए पूर्व राज्य सचिव युवराज देशमुख को व्यवस्था संबंधी कमान सौंपी गई है।
बताया गया है इस भव्य आयोजन की तैयारी लखखड़ा रही थी। खासकर आंतरिक व्यवस्थाएं व्यवस्थित नहीं हो पा रहीं थी। जितेन्द्र कुमार साहू किसी भी प्रकार के कार्य को योजनाबद्ध तरीके से नहीं कर पा रहे थे। व्यवस्थाओं को सटीक और चुस्त दुरूस्त तथा सुचारू बनाए रखने के लिए राज्य सचिव साहू को किनारे लगाते हुए पूर्व राज्य सचिव युवराज देशमुख को काम पर लगाया गया। युवराज देशमुख को जम्बूरी जैसे भव्य आयोजन की व्यवस्था संभालने का अच्छा अनुभव है और उनका व्यवहार भी सहज है। पूर्व राज्य सचिव द्वारा कमान संभालने के बाद व्यवस्था और कार्यक्रम संबंधी कार्य सुचारू रूप से संचालित होने लगा है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि राज्य सचिव जितेंद्र साहू की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है।
