शिव शर्मा की रिपोर्ट
जगदलपुर शहर के गीदम जाने वाले रोड में अंग्रेजी देशी-विदेशी मदिरा शराब दुकानों में अब फिर से चल रहा बेख़ौफ़ शराब कि ऊपरी कमाई
आज दिनांक 24.07.2025 को सुबह सुबह एक ग्रामीण ने लिया गोवा कि शराब जो प्रिंट रेट 120 रुपये लिखा था मगर उससे 130 रुपये लिया गया जब ग्रामीण ने दुकान के कर्मचारी से पूछा कि यहां तो 120 का रेट है उसमे 10 रुपये ज्यादा क्यूँ तो कर्मचारी ने कंहा यह हम 10 रुपये एक्स्ट्रा लेते हैं जहाँ जाना है जाओ हम तो लेंगे और ग्रामीण व्यक्ति 10 रुपये अधिक दे कर वहाँ से निकल कर अपनी आप बीती हमे जानकारी दी।
