शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत आरला में छत्तीसगढ़ की पहली हरेली तिहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हरेली तिहार के उपलक्ष में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती साधना राहुल साहू सरपंच ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर किया। मुख्य अतिथि श्रीमती साधना राहुल साहू सरपंच ने समस्त ग्राम वासियों को हरेली तिहार की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया और समस्त ग्रामवासियों की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की और प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव में परस्पर आपसी भाईचारा प्रेम स्नेह का संचार होती है सभी ने बहुत अच्छे से खेल को खेला और सभी ने खिलाड़ी भावनाओं का परिचय दिया सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाए दी।
विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन
प्रतिस्पर्धा में रस्सी खींच, कुर्सी दौड़, जलेबी चम्मच, मटका फोड़ सहित अन्य खेलों का आयोजन रखा गया।खेल में महिलाओं एवं युवतियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत आरला सरपंच श्रीमती साधना राहुल साहू,उपसरपंच श्रीमती शशिकला देवांगन, पंचगण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
