शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में स्काउट्स गाइड विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य श्री अंजय कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। स्काउट गाइड विभाग की ओर से प्रसिद्ध महिलाओं के जीवन पर एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया।
विद्यालय की समस्त महिला शिक्षिकाओं और कार्मिकों को इस अवसर पर विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती मोलिना घोष, श्रीमती अमृता चौधरी, सुश्री गीतांजलि, सुश्री पलक,श्रीमती पद्मावती राव,श्रीमती डी पार्वती, श्रीमती मंजीत, श्रीमती सिमरन और शिक्षकों श्री अंबरीश शुक्ल, श्री विवेकानंद सरकार, डॉ. मुकुंद सिंह ठाकुर, श्री सुदीप आर्य, डॉ.योगेंद्र पांडेय और अतिथियों में श्री सुनील पालीवाल ने अपनी कविताओं,अपने गीतों और अपने उद्बोधन में महिला दिवस के संबंध में प्रभावी और सशक्त प्रस्तुति दी। प्रभारी प्राचार्य श्री अंजय कुमार ने कहा कि महिलाओं की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। वे घर और बाहर दोनों जगह अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करती हैं। उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर समाज में महत्वपूर्ण और प्रभावी भूमिका के निर्वहन के लिए महिलाओं को बधाई दी।कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी अध्यापक डा. योगेंद्र पांडेय और अंग्रेजी अध्यापक सौरभ कुमार ने किया। प्राथमिक विभाग के मुख्याध्यापक श्री विनोद परते ने धन्यवाद ज्ञापन किया। स्काउट – गाइड विभाग की ओर से श्री प्रशांत घोंगड़े, कला शिक्षक ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया। इस अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।