शिव शर्मा अभिवादन एक्सप्रेस
राजनांदगांव।शासन की महत्वपूर्ण योजना पूर्व व्यावसायिक शिक्षा के तहत विकासखंड राजनांदगांव से चयनित शिक्षक शिवकुमार सेवता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द संकुल – भर्रेगांव के मार्गदर्शन में शाला के बच्चों ने पाक कला के अंतर्गत रखिया, लौकी व मूली की बड़ी बनाना सीखाः साथ ही पापड़ मुरकु व बिजौरी भी बनाया। बच्चों ने आनंद व उत्साह पूर्वक सभी प्रक्रियाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। शाला की पूर्व छात्रा सुश्री रमा साहू के निर्देशन में बच्चों ने कौड़ी से छत्तीसगढ़ी आभूषण बनाना सीखा। इन सब गतिविधियों में शिक्षिकाओं श्रीमती विभा सिंहमारे व सुश्री पुष्प लता देवांगन व अन्य स्टाफ का भी सहयोग रहा । शाला के प्रधान पाठक ने सबके सहयोग करते हुए कार्य किया।