पचनद न्यूज़ विजय द्विवेदी
माधौगढ़,जालौन। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रजबहा में गिर गई जिससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए।
माधौगढ़ थाना अंतर्गत रामपुरा माधौगढ़ रोड पर मिहोनी रजपुरा के बीच में नहर से निकली तरसोल माइनर रजवाहा में मारुति सुजुकी कंपनी की स्विफ्ट कार UP 16 CT 7537 चली गई जिससे कार में सवार पांच लोग चुटिहाल हो गए। नहर में पानी कम होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। विवरण के अनुसार आज दिन रविवार समय लगभग 5 बजे एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार माधौगढ़ मिहौनी की तरह से रामपुरा जा रही थी,तभी अचानक कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह कार समेत पानी भरे रजबहा में गिर जाता है,जिससे कार सवार चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना माधौगढ़ पुलिस को दी गई। राजगीरों की मदद से पुलिस के द्वारा कार सवार पंकज दीक्षित पुत्र देवानंद दीक्षित जबाहर नगर रामपुरा,इब्राहिम पुत्र इस्माइल पचोखरा,सल्लू खान पुत्र रज्जन खान पचोखरा,महेंद्र पुत्र राम स्वरूप विश्वकर्मा,आकाश पुत्र अज्ञात पांचों लोगों को पानी से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में भर्ती कराया गया।