घर के सामने गांजा पीने से रोकने पर,फोड़ा सिर

Blog

 सनत कुमार बुधौलिया ,इंदल प्रसाद खटीक ,दीनदयाल साहू 

रायपुर।    घर के सामने गांजा पीने से मना करने पर मनीष महरा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर श्रीलंकापारा चंदनडीह निवासी भोपाल मिश्रा को जान से मारने की धमकी देकर हाथ में पहने कड़ा से हमला कर सिर को फोड़ दिया। आमानाका पुलिस ने शिकायत पर मनीष महरा और उसके साथियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-2, 3-5 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
भोपाल ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि कल रात मोहल्ले का मनीष महरा अपने साथियों के साथ घर के सामने आकर गंजा पी रहे थे। उसके मना करने पर वे लड़के भड़क गए और तू कौन होता है मना करने वाला कहकर अपने हाथ में पहने कड़ा से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में भोपाल मिश्रा के सिर में चोट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *